जोधपुर : ससुराल वालों को अचेत कर नकदी-जेवर ले भागी लुटेरी दुल्हन, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 1:33:35

जोधपुर : ससुराल वालों को अचेत कर नकदी-जेवर ले भागी लुटेरी दुल्हन, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी

जोधपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें पांच दिन पहले जिस लड़की को ब्याह कर लाए थे वह लुटेरी दुल्हन निकली और ससुराल वालों को अचेत कर नकदी-जेवर लेकर भाग गई। लुटेरी दुल्हन यूपी भागने की फिराक में थीं, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर बुधवार को उसे भरतपुर में ही गिरफ्तार कर लिया। लुटेरी दुल्हन के साथ उसकी मां व बहन को भी गिरफ्तार किया है। दुल्हन ने ससुराल वालों को पहले नशीला पदार्थ मिला खाना खिलाया जिससे सब अचेत हो गए। बाद में वह घर से 20 तोले सोने के जेवर और 50 हजार नकद लेकर मां और बहन के साथ उत्तरप्रदेश जा रही थी कि भरतपुर के पास पुलिस ने पकड़ा लिया।

अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी है। मंडोर थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि रामसागर निवासी संपतराज पुत्र मदनलाल माली 18 फरवरी को ही बेटे की शादी कर पुत्रवधू वंदना को घर लाए थे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था। वंदना ने दो दिन पहले उत्साह से खाना बनाया जिसे संपतराज की पत्नी, बेटे, पुत्री व दामाद एवं दोहिते ने खाया। वंदना ने इस खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था जिससे वे सभी अचेत हो गए। सभी को अचेत करने के बाद वंदना घर में रखे तीन नेकलेस, अंगूठियां, बाजुबंध, कंगन सहित 20 तोला सोने के जेवरात और 50 हजार रुपए नकद लेकर भाग निकली।

उधर, घर आए परिचितों ने परिवार वालों को अचेत देखा तो गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां सभी की हालत में सुधार है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थानाधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया। जिसमें डीएसटी टीम के दिनेश डांगी, कांस्टेबल जयराम व मंडोर थाने के हैड कांस्टेबल श्रवणकुमार व कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह को आरोपियों की तलाश के लिए रवाना किया गया। टीम उनके पीछे लग गई और मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए।

लुटेरी दुल्हन मूलत: उत्तरप्रदेश के राबर्टगंज हाल बनारस स्थित मुरारी चौक में चौखा घाट की वंदना उर्फ मैना उर्फ बुलबुल पुत्री सूर्यप्रकाश पटेल, बेजंती देवी पत्नी सूर्यप्रकाश पटेल व पूजा पत्नी संजय पटेल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इन तीनों के अलावा गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : दिनदहाड़े हुई सूने मकान में चोरी, छत के गेट से प्रवेश कर तोडा सीढ़ियों का गेट

# सीकर : शुरू हुई वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारियां, मार्च में लगेगा 50 से ज्यादा उम्र वालों को टीका

# उदयपुर : पुलिस ने लौटाए आम जनता के चोरी हुए 170 मोबाइल, कीमत 28 लाख रुपए

# बीकानेर : पुलिस की पकड़ में आया फायरिंग करके बैंक लूटने वाला तीसरा आरोपी, मिली साइबर सेल की मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com